दिल्ली में प्रदूषण से हाहाकार, AAP सरकार का फिर से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन शुरू करने का एलान
राजधानी दिल्ली और दिल्ली NCR में बसे निवासियों को प्रदूषण से बचाने की कवायद में दिल्ली सरकार लगातार विभिन्न उपायों को अपना रही है. जिसके तहत दिल्ली में AAP सरकार द्वारा कई तरह की सख्तियां भी लागू की जा रही हैं, ताकि बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से आज एक बार फिर से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन की शुरुआत का एलान किया गया है. बता दें कि आज रात 12 बजे से इस कैंपेन की शुरूआत की जाएगी.
राजधानी दिल्ली और दिल्ली NCR में बसे निवासियों को प्रदूषण से बचाने की कवायद में दिल्ली सरकार लगातार विभिन्न उपायों को अपना रही है. जिसके तहत दिल्ली में AAP सरकार द्वारा कई तरह की सख्तियां भी लागू की जा रही हैं, ताकि बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से आज एक बार फिर से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन की शुरुआत का एलान किया गया है. बता दें कि आज रात 12 बजे से इस कैंपेन की शुरूआत की जाएगी.
क्या है 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन ?
अभियान के पिछले एडिशन की तरह, इस अभियान का मकसद वायु प्रदूषण को कम करना है शहर में यात्रियों को लाल बत्ती पर इंतजार करते समय अपने वाहन के इंजन को बंद करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
पहली बार 2020 में शुरू किया गया था कैंपेन
राजधानी में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इस अभियान को सबसे पहले शुरूआत साल 2020 की गई थी. 15-सूत्रीय कार्य योजना के हिस्से के रूप में वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए इसकी शुरुआती की गई. एक मीडिया एजेंसी की एक रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि सरकारी अनुमान के आधार पर, परिवहन क्षेत्र शहर में 28 प्रतिशत PM2.5 उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है. दिल्ली की हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड का 80 प्रतिशत योगदान भी वाहनों का है.
What's Your Reaction?