'लॉरेंस तो बेवकूफ हैं... मैं उसका इलाज करूंगी' सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का बड़ा बयान !

बॉलीवुड के भाईजान यानी एक्टर सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है. बीते दिनों सलमान खान के दोस्त NCP (अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की इसी कारण हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही सलमान खान की सिक्योरिटी को कई गुणा बढ़ा दिया गया है.  इस बीच एक्टर सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड रही सोमी अली ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए इस मामले में सलमान खान की तरफ से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से माफी मांगने की बात कही है. 

Oct 21, 2024 - 09:35
Oct 21, 2024 - 14:06
 188
'लॉरेंस तो बेवकूफ हैं... मैं उसका इलाज करूंगी' सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का बड़ा बयान !
somy-ali-say-sorry-to-lawrence-bishnoi-on-behalf-of-salman-khan
Advertisement
Advertisement

बॉलीवुड के भाईजान यानी एक्टर सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है. बीते दिनों सलमान खान के दोस्त NCP (अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की इसी कारण हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही सलमान खान की सिक्योरिटी को कई गुणा बढ़ा दिया गया है.  इस बीच एक्टर सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड रही सोमी अली ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए इस मामले में सलमान खान की तरफ से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से माफी मांगने की बात कही है. 

मैं उनकी(सलमान खान) की ओर से माफी मांगना चाहती हूं

सोमी ने इस मामले में कहा कि सलमान इस बात से अनजान थे कि ब्लैक बक को पूजा जाता है, बिश्नोई समाज के लिए वो हिरण पूजनीय है. मैं उनकी ओर से माफी मांगना चाहती हूं. सलमान के पीछे ना पड़ें. मेरा सलमान से कोई लेना देना नहीं है. मेरी उससे 2012 में आखिरी बार बात हुई थी

मैं सलमान के साथ कई शिकार पर गई हूं

''मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो. मेरा कोई इससे फायदा नहीं है. मैं कोई पब्लिसिटी नहीं चाहती. लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो. जो मेरा पड़ोसी है, जो किसी का दोस्त है, किसी का मर्डर नहीं होना चाहिए. कोई किसी को नुकसान ना पहुंचाए. मैं वायलेंस के खिलाफ हूं. मैं सलमान के साथ कई हंटिंग पर गई हूं. मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी.''

सोमी ने आगे कहा- जब सलमान को पता ही नहीं था कि ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता है तो कोई लॉजिक ही नहीं है. मैं लॉरेंस से बात करना चाहती हूं. मैं बिश्नोई से बात करना चाहती हूं क्योंकि वो 5 साल का था जब ये हुआ था. उसे समझाने की जरूरत है. आप किसी बच्चे के दिमाग में ये डालोगे कि सलमान ने तुम्हारे भगवान को मार डाला तो वो क्या समझेगा. वो अब 33 साल का है. उसे बैठ कर समझाने की जरूरत है, इस क्राइम साइकल को तोड़ना जरूरी है. और सलमान क्यों माफी मांगेगा, जब उसने कुछ किया ही नहीं. ये कौन सा लॉजिक है.

लॉरेंस तो बेवकूफ हैं, जब मैं उसको ठीक कर दूंगी तो...

''मैं नहीं चाहती कि सलमान की फैमिली या दोस्त, ना काजोल, ना तब्बू, ना अजय देवगन, ना रवीना, ना सैफ किसी को कोई नुकसान पहुंचाए. हमारे पास कानून है, जस्टिस है, तो ये क्या बात हुई कि सलमान माफी मांगे. मर्डर किसी का नहीं होना चाहिए. ये गलत है. मैं इसलिए चाहती हूं कि लॉरेंस मुझसे बात करें. मैं उन्हें समझाऊंगी कि ये गलत है. मैं जब वहां आऊंगी नवंबर में वेकेशन पर तो मैं चाहूंगी कि देवेंद्र जो बिश्नोई गैंग के लीडर है उनसे बात करूं. क्योंकि लॉरेंस तो बेवकूफ हैं. जब मैं उसको ठीक कर दूंगी तो मैं सलमान के नाम पर उससे माफी मांगूगी. सलमान ने मुझे कहा था कि वो नहीं जानते थे कि वो ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता है. वो 80 एकड़ का लैंड है, वहां बहुत लोग जाते हैं. ऐसा तो है नहीं कि सिर्फ सलमान ही आजतक गए हैं, तो सिर्फ इन्हीं के पीछे क्यों पड़ा है. वो सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है. सलमान अच्छा इंसान है.''

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow