हरजिंदर सिंह धामी डिपोर्ट युवाओं के दस्तार मामले पर बयान, कहा- दस्तारों के बेअदबी मामले की जांच हो
हरजिंदर सिंह धामी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं के दस्तार मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

हरजिंदर सिंह धामी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं के दस्तार मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि युवाओं के दस्तार के साथ बेअदबी बेहद दुखद है।
धामी ने दस्तार की बेअदबी मामले की जांच का मामला उठाते हुए कहा कि दस्तार की बेअदबी मामले की जांच होनी चाहिए, इसमें SGPC भी मदद करेगी।
बता दें कि अमेरिका से डिपोर्ट गिए गए कई सिख युवाओं के दस्तार की बेअदबी की गई थी, जिसके लिए SGPC ने अमेरिकी सरकार को पत्र भेजने की भी बात कही थी।
What's Your Reaction?






