नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मचने से हुआ हादसा, रेलवे ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया है कि हादसे के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने हालात पर काबू पाया लिया और हालात सामान्य बने।

Feb 16, 2025 - 14:07
 15
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मचने से हुआ हादसा, रेलवे ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
Advertisement
Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे के प्रबंधन पर कई सवाल उठ रहे हैं। बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीमों और स्टेशन पर मौजूद कुलियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। 

दिल्ली रेलवे बोर्ड, सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कैमेटी बनाई गई है। इसके साथ ही रेलवे ने हादसे पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है। 

गौरतलब हो कि बीती रात नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे में 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि मृतकों में 14 महिलाएं भी शामिल है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक हादसे के बाद तुरंत पहुंची NDRF की टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही स्टेशन पर मौजूद लोगों को सुरक्षित जगहों की ओर भेजा।

रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया है कि हादसे के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने हालात पर काबू पाया लिया और हालात सामान्य बने। उधर हादसे में घायल हुए लोगों के परिजन अपनों की खैरियत जानने के लिए अस्पताल में परेशान नजर आए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow