नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं। इस हादसे में प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है।
सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की बात कही गई है, साथ ही भगदड़ में गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन परिसर के साथ फुट ओवर ब्रिज पर व्यवस्था संभाल ली है।
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और 'आप' नेता आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाना। आतिशी ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी पीड़ित परिवार को किसी तरह की मदद की जरूरत है तो 'आप' पार्टी के विधायकों को बताएं।
वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित तमाम नेताओं ने नजर बना रखी है।
What's Your Reaction?






