नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग फीस और नियमों में हुआ बदलाव, 8 मिनट तक ड्रॉप-ऑफ निःशुल्क
पहले अजमेरी गेट साइड पर सिर्फ़ एक प्रीमियम पार्किंग थी जिसे अब बढ़ाकर 2 दो प्रीमियम पार्किंग एरिया बना दिया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। स्टेशन पर रीडेवलपमेंट कार्य जारी होने के कारण पहाड़गंज की ओर स्थित पार्किंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है जिसके चलते अजमेरी गेट से प्रवेश करने वाले यात्रियों और गाड़ियों को जाम का अधिक बोझ ना पड़े इसलिए रेलवे ने पार्किंग शुल्क और नियमों में बदलाव किया है।
नए पार्किंग शुल्क के तहत प्राइवेट गाड़ियों के लिए आठ मिनट तक की फ्री ड्रॉप-ऑफ सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। हालांकि, अब कैब ड्राइवरों को पहले 8 मिनट के लिए 30 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं सभी गाड़ी ड्राइवरों को 9 से 15 मिनट के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी।
वहीं, पहले अजमेरी गेट साइड पर सिर्फ़ एक प्रीमियम पार्किंग थी जिसे अब बढ़ाकर 2 दो प्रीमियम पार्किंग एरिया बना दिया गया है। प्रीमियम पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए पहले, 16 से 30 मिनट के लिए 200 रुपये की फीस ली जाती थी। अब इसे घटाकर 150 रुपये कर दिया गया है। 30 मिनट से ज्यादा के बाद हर घंटे एक्स्ट्रा पर 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।
वहीं नए नियमों के तहत पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ लेन में एक घंटे से ज़्यादा पार्किंग की इजाजत नहीं है। ऐसी गाड़ियों को टो कर लिया जाएगा, और 300 रुपये की एक्स्ट्रा फीस ली जाएगी।
अजमेरी गेट की तरफ कुल तीन तरह का पार्किंग एरिया बनाया गया है। पहली सामान्य पार्किंग होगी, जहां साइकिल, दुपहिया और कार खड़ी की जा सकेंगी। इसमें दो घंटे तक साइकिल के लिए 3 रुपये, दुपहिया के लिए 20 रुपये और कार के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया गया है।
दूसरी प्रीमियम पार्किंग में पहले दो घंटे के लिए 150 रुपये और उसके बाद हर एक्स्ट्रा घंटे के लिए 100 रुपये देने होंगे। तीसरी पार्किंग कमर्शियल गाड़ियों जैसे ऑटो, टैक्सी, टेंपो और बस के लिए होगी, जिनके लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं।
What's Your Reaction?