किसानों ने टाला दिल्ली कूच, केंद्र सरकार से बातचीत का न्योता मिलने के बाद लिया फैसला
सरवन सिंह पंधेर ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि 14 फरवरी को होने वाली बैठक जल्दी बुलाई जाए।
केंद्र सरकार से बातचीत का न्योता मिलने के बाद आज होने वाले दिल्ली कूच को किसानों ने रद्द कर दिया है, लेकिन 26 जनवरी का ट्रैक्टर मार्च तय कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। साथ ही किसानों ने एलान किया है कि वह अपना ट्रैक्टर दिल्ली में भाजपा के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के निवास के बाहर खड़ा करेंगे।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने घोषणा करते हुए कहा कि ट्रैक्टर मार्च दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक किया जाएगा। वहीं बड़े कॉर्पोरेट घरानों के शॉपिंग मॉल और गोडाउन के सामने भी ट्रैक्टर खड़े कर विरोध जताया जाएगा।
इसके अलावा सरवन सिंह पंधेर ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि 14 फरवरी को होने वाली बैठक जल्दी बुलाई जाए।
What's Your Reaction?