साइको किलर पूनम का सामने आया काला सच, सच्चाई कर देगी रोंगटे खड़े

हरियाणा के पानीपत में चार मासूम बच्चों की जान लेने के आरोप में घिरी पूनम के मामले में अब कई चौंकाने वाले पहलू सामने आ रहे हैं। जिया की मां, प्रिया, ने उन कड़वी यादों को साझा किया जिन्‍होंने हर किसी को भीतर तक हिला दिया है।

Dec 8, 2025 - 18:21
Dec 8, 2025 - 18:50
 16
साइको किलर पूनम का सामने आया काला सच, सच्चाई कर देगी रोंगटे खड़े

हरियाणा के पानीपत में चार मासूम बच्चों की जान लेने के आरोप में घिरी पूनम के मामले में अब कई चौंकाने वाले पहलू सामने आ रहे हैं। जिया की मां, प्रिया, ने उन कड़वी यादों को साझा किया जिन्‍होंने हर किसी को भीतर तक हिला दिया है। प्रिया के अनुसार, जिस रात जिया की हत्या हुई वह बच्ची बेहद खुश थी। उसने अपने पिता से नई अलमारी की जिद की थी और रात करीब 12:30 बजे तक वह उत्साह से अपनी किताबें, कपड़े और खिलौने उसमें सजा रही थी।

पूनम जबरन जिया को ले गई सुलाने 

प्रिया ने साफ कहा कि उस रात जिया ने पूनम के साथ सोने की कोई इच्छा नहीं जताई थी। बल्कि, पूनम ने ही उसे जबरन अपने कमरे में सुलाने के लिए ले गई। प्रिया के मुताबिक, उनकी नन्ही जिया पूनम से लिपटकर सो रही थी-और वही उसके जीवन की आखिरी रात बन गई। अपनी बेटी के दर्दनाक अंत से तिलमिलाई प्रिया ने मांग की है कि पूनम को वही सज़ा मिले, जैसा कष्ट उनकी बच्ची ने झेला। उनका कहना है कि परिवार को पहले से पूनम पर शक था, लेकिन समाज के दबाव में उन्होंने आवाज़ नहीं उठाई-जो अंततः भारी पड़ गई।

जिया की ताई ने दी जानकारी

जिया की ताई, पारुल, ने भी अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या वाली रात करीब 3 बजे उन्होंने पूनम को हाथ में कुछ पकड़े सीढ़ियों से उतरते और फिर वापस जाते देखा था। अंधेरा ज्यादा होने के कारण वे यह पहचान नहीं पाईं कि उसके हाथ में क्या था। पारुल ने यह दावा भी किया कि पूनम उनके बेटे सन्नी को भी निशाना बनाना चाहती थी। उनके अनुसार, पूनम ने सन्नी को बहला-फुसलाकर कहा था कि वह उसे मॉल घुमाने ले जाएगी, बस उसके माता-पिता घर से बाहर चले जाएँ और वह फोन भी बंद कर दे।

जिया के ताऊ, सुरेंद्र, ने भी गंभीर बातें सामने रखीं। उनका कहना है कि अगर जिया की हत्या के बाद उनकी बात को गंभीरता से लिया जाता, तो शायद नौल्था में विधि की जान न जाती। सुरेंद्र के अनुसार, पूनम बचपन से ही मन में गुस्सा और बदले की भावना पाले हुए थी। उन्होंने यह भी बताया कि जब पुलिस पूनम को निशानदेही के लिए लेकर आई, तो वह परिवार के हर सदस्य को घूरती रही।

यह भी पढ़ें : साउथ कोरिया में पंजाबी बोलने वाली लड़की, CM मान बोले कहां से...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow