साउथ कोरिया में पंजाबी बोलने वाली लड़की, CM मान बोले कहां से सीखी पंजाबी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं, जहां वे निवेश को बढ़ावा देने और इंडस्ट्रियल सहयोग को लेकर कई अहम मुलाकातें कर रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं, जहां वे निवेश को बढ़ावा देने और इंडस्ट्रियल सहयोग को लेकर कई अहम मुलाकातें कर रहे हैं, लेकिन इस आधिकारिक दौरे के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक कोरियन युवती से मिलते हुए नजर आ रहे हैं और हैरानी की बात यह है कि वह युवती धाराप्रवाह पंजाबी बोलती है।
“पहली बार किसी पंजाबी मुख्यमंत्री से मिली हूं”
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरियन युवती मुस्कुराते हुए भगवंत सिंह मान से पंजाबी में बात करती है। वह कहती है कि“आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, मैं पहली बार किसी पंजाबी मुख्यमंत्री से मिल रही हूं।” भगवंत सिंह मान भी बड़ी उत्सुकता से उससे पूछते हैं कि उसने इतनी अच्छी पंजाबी कहां से सीखी। इस पर युवती जवाब देती है कि उसने पंजाबी अपने ससुराल वालों से सीखी है, जो मूल रूप से पंजाब से हैं। मुख्यमंत्री सिंह मान उसकी सहज पंजाबी सुनकर मुस्कुरा उठते हैं और उसकी तारीफ करते हैं। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे पंजाबी भाषा के वैश्विक प्रभाव का उदाहरण बताकर गर्व जता रहे हैं।
पंजाबी दामाद और कोरियन बहू की कहानी
जानकारी के मुताबिक, कोरियन युवती ने एक पंजाबी युवक से शादी की, जो पिछले 20 सालों से दक्षिण कोरिया में रह रहा है। वहां उसका खुद का कारोबार है और पूरा परिवार घर पर पंजाबी ही बोलता है। इसी कारण उसकी पत्नी को भी पंजाबी बोलने की आदत पड़ गई और अब वह सहजता से पंजाबी में बातचीत करती है। पंजाबी बोलती हुई कोरियन बहू को देखकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी हैरान रह गए ।
CM मान का दक्षिण कोरिया दौरा
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का यह दौरा पंजाब में विदेशी निवेश और तकनीकी साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। वे दक्षिण कोरिया की कई बड़ी कंपनियों और इंडस्ट्रियल समूहों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें पंजाब में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि पंजाब में उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कोरियन कंपनियों के लिए बड़े अवसर हैं।
What's Your Reaction?