सैलजा के अपमान का कांग्रेस को उठाना पड़ेगा नुकसान: कांडा

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा द्वारा कांग्रेस के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए जाने को लेकर तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस पार्टी की सीनियर नेता है और सिरसा के लोगों ने उन्हें बहुत ही मान सम्मान दिया है, लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं की ओर से उन्हें भला बुरा कहा जा रहा है। 

Sep 22, 2024 - 12:17
 15
सैलजा के अपमान का कांग्रेस को उठाना पड़ेगा नुकसान: कांडा
सैलजा के अपमान का कांग्रेस को उठाना पड़ेगा नुकसान: कांडा

हैप्पी सिंह, सिरसा:

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा द्वारा कांग्रेस के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए जाने को लेकर तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस पार्टी की सीनियर नेता है और सिरसा के लोगों ने उन्हें बहुत ही मान सम्मान दिया है, लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं की ओर से उन्हें भला बुरा कहा जा रहा है। 

उनके खिलाफ अभद्र भाषा बोली जा रही है। उनकी पार्टी में ही उनका सम्मान नहीं है। गोपाल कांडा ने कहा कहीं ना कहीं एक दलित महिला के खिलाफ इस तरह की भाषा बोलने पर कांग्रेस को निश्चित तौर पर चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। गोपाल कांडा सिरसा में अपने कार्यालय में कई नगर पार्षदों की हलोपा में शामिल करवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

बीजेपी के नेता भी देंगे साथ

सिरसा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके सामने चुनाव लड़ रहे रोहतास जांगड़ा की ओर से नामांकन वापस लेने और समर्थन के सवाल पर गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल मीडिया में यह कहा है कि वह सिरसा में गोपाल कांडा का समर्थन करेंगे तो जाहिर तौर पर उनके समर्थन के बाद वह सिरसा में और मजबूत होंगे और भारतीय जनता पार्टी के लोग भी उनका साथ देंगे और निश्चित तौर पर वह सिरसा विधानसभा से जीत हासिल करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow