चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगा भारत-पाक का महामुकाबला

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आखिरकार सामने आ गया है।

Dec 24, 2024 - 18:09
Dec 24, 2024 - 18:20
 142
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगा भारत-पाक का महामुकाबला
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आखिरकार सामने आ गया है। इस मेगा इवेंट का आगाज 15 फरवरी को होने वाला है। लेकिन सबकी नजरे मदर ऑफ ऑल बैटल यानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर टिकी जो 23 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 10 मार्च 2025 को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 2 ग्रुप में बंटी हैं। ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है। 


हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी, और टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल 

  • 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
  • 20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
  • 21 फरवरी-अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
  • 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 23 फरवरी-पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 24 फरवरी-बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी.
  • 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर.
  • 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी.
  • 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर.
  • 1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची.
  • 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई.
  • 4 मार्च- सेमीफाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च-सेमीफाइनल 2, लाहौर
  • 9 मार्च- फाइनल- लाहौर/दुबई.

    Image

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow