क्यों हो रही गौतम गंभीर को कोच के पद से हटाने की मांग? BCCI ने बता दिया अपना प्लान...
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने पिछले साल दो बार घरेलू टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद, उन्हें तुरंत हटाने की मांग उठ रही है।
देश में इस समय एक ही आवाज सबसे ज़ोर से उठ रही है—“गौतम गंभीर इस्तीफा दो”। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की करारी हार के बाद माहौल और अधिक गर्म हो गया। स्टेडियम में ही दर्शकों ने “गौतम गंभीर हाय-हाय” के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे यह साफ हो गया कि जनता में गुस्सा चरम पर है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी गंभीर के भविष्य को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
क्या वाकई इस्तीफा देने वाले हैं गंभीर?
कुछ घंटे पहले तक खबरें थीं कि गंभीर से टेस्ट टीम की कोचिंग छीनी जा सकती है, जबकि वनडे और टी-20 में उन्हें बनाए रखा जाएगा। लेकिन BCCI ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि गौतम गंभीर कहीं नहीं जा रहे। इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में बोर्ड के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा:
-
बोर्ड जल्दबाजी में किसी भी तरह का फैसला नहीं करना चाहता
-
टीम फिलहाल बदलाव के दौर में है
-
गंभीर का अनुबंध 2027 वर्ल्ड कप तक है
-
वर्ल्ड कप नजदीक होने की वजह से इस समय बड़े बदलाव की गुंजाइश नहीं
-
आगे चलकर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट से मिलकर समीक्षा होगी
यानी फिलहाल गंभीर सुरक्षित हैं।
इतना खराब प्रदर्शन, फिर भी इतना एटिट्यूड क्यों?
ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर को पहले से अंदाजा था कि उनकी पोज़ीशन को कोई खतरा नहीं है। शायद इसी वजह से उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कड़े तेवर और अहंकार भरे जवाब दिए।
गंभीर की कोचिंग को लेकर कई आरोप भी लगे:
-
रोहित शर्मा और विराट कोहली को कथित तौर पर जल्द रिटायर कराने का दबाव
-
रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर करना
-
मोहम्मद शमी को हटाना
-
टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में खिलाना
यह भी पढ़ें : घरेलू मैदान पर सबसे कमजोर हुई टीम इंडिया, 40...
BCCI - "बिना सोचे नहीं करेंगे बदलाव"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI अधिकारी सैकिया से पूछा गया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू हार के बाद क्या कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा?
उन्होंने जवाब दिया:
-
"बोर्ड बिना सोचे-समझे कदम नहीं उठाता"
-
"हम अपने लंबी अवधि के प्लान पर टिके हैं"
-
"हार-जीत खेल का हिस्सा है; हर बार बदलाव की जरूरत नहीं होती"
-
"यदि बदलाव जरूरी हुआ तो तय समय पर निर्णय लिया जाएगा"
What's Your Reaction?