IND Vs SA: घरेलू मैदान पर सबसे कमजोर हुई टीम इंडिया, 408 रन से हारी दूसरा टेस्ट

भारतीय टीम पाकिस्तान से पिछड़ कर पॉइंट टेबल में खिसकर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर बरकार है। 

Nov 26, 2025 - 16:59
Nov 26, 2025 - 17:01
 56
IND Vs SA: घरेलू मैदान पर सबसे कमजोर हुई टीम इंडिया, 408 रन से हारी दूसरा टेस्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत 408 रन से हार गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 549 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 140 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, साथ ही 4 विकेट भी झटके। जबकि, भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खाता भी नहीं खोल पाए। 

IND vs SA Test: गुवाहाटी में भारत का सबसे बड़ा पतन, दक्षिण अफ्रीका ने 408  रन से हराकर 25 साल बाद किया भारत का सूपड़ा साफ - Hindi News हिंदी न्यूज़,  News

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 201 रन पर ऑल आउट हो गई थी जिससे कि दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त हासिल मिल गई थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 260 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी, इस तरह भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 549 रन का लक्ष्य  मिला था।

Gautam Gambhir Update; India Vs South Africa 2nd Test Defeat | Guwahati |  गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट में हार की जिम्मेदारी ली: कहा- मेरे भविष्य का फैसला  BCCI करेगा; अचीवमेंट भी ...

93 साल के टेस्ट इतिहास में भारत की यह सबसे बड़ी हार है, इससे पहले साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था। साथ ही एक साल के अंदर घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप भी हुई है। साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है, इससे पहले साल 2000 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था।

दक्षिण अफ्रीका से यह टेस्ट सीरीज हारकर भारतीय टीम पाकिस्तान से पिछड़ कर पॉइंट टेबल में खिसकर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर बरकार है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.