हरियाणा के विधानसभा चुनाव में BSP ने एक और उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन में चुनावी दंगल में उतरी बहुजन समाज पार्टी ने अपने पांचवे उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बसपा ने पृथला विधानसभा सीट से बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ को मैदान में उतारा है। हरियाणा बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने विशष्ठ को टिकट दिए जाने की घोषणा की है।

Sep 4, 2024 - 13:41
 22
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में BSP ने एक और उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में BSP ने एक और उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान

एमएच वन न्यूज, फरीदाबाद:

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन में चुनावी दंगल में उतरी बहुजन समाज पार्टी ने अपने पांचवे उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बसपा ने पृथला विधानसभा सीट से बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ को मैदान में उतारा है। हरियाणा बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने विशष्ठ को टिकट दिए जाने की घोषणा की है। प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि सुरेंद्र वशिष्ठ पार्टी के ईमानदार,मेहनती,जुझारू और जमीन से जुड़े नेता हैं और पृथला विधानसभा  सीट भारी मतों से जीतकर बसपा की झोली में डालने का काम करेंगे। 

ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया

पृथला विधानसभा से बसपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि बसपा सुप्रीमों माननीय बहन मायावती जी ने मुझे पृथला विधानसभा से टिकट देकर सिर्फ मेरा ही नही अपितु पूरे ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया है और बसपा ही ऐसी पार्टी है जो समाज की 36 बिरादरियों को एक साथ लेकर चलने का काम करती है।

इन प्रत्याशियों की हो चुकी घोषणा

बहुजन समाज पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। पृथला से सुरेंद्र वशिष्ठ को उतारने से पहले प्रदेश की जिन चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें बसपा ने जगाधरी विधानसभा सीट से दर्शन लाल खेड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं असंध सीट से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अत्तल लाल को टिकट दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow