Team India का बॉलिंग कोच बना ये पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज, जाने BCCI ने किसे सौंपी जिम्मेदारी 

बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में खेले जाने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को नया बॉलिंग कोच मिल गया है।

Aug 14, 2024 - 16:31
 167
Team India का बॉलिंग कोच बना ये पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज, जाने BCCI ने किसे सौंपी जिम्मेदारी 
Team India का बॉलिंग कोच बना ये पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज, जाने BCCI ने किसे सौंपी जिम्मेदारी 

बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में खेले जाने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को नया बॉलिंग कोच मिल गया है। पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) का बॉलिंग कोच बनाया गया है। वे 1 सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है। 

बता दें कि जब गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था। उसके बाद से ही 39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को बॉलिंग कोच बनाने की बातें चल रही थीं। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। 

मोर्ने  मोर्कल का इंटरनेशनल करियर

मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 309 विकेट हैं। वहीं, 117 वनडे मैचों में मोर्कल ने 188 विकेट अपने नाम किए है। वहीं, मोर्कल ने 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उनके नाम 47 विकेट हैं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow