टिकट वितरण पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बड़ा बयान, 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को लेकर सभी विधायक अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे है। इसी कड़ी में पंचकूला से विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी अपने कार्यकाल के दौरान पंचकूला में करवाए गए कार्यों को लेकर बुकलेट जारी किया है।

Aug 27, 2024 - 12:06
 32
टिकट वितरण पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बड़ा बयान, 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश
टिकट वितरण पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बड़ा बयान, 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

सज्जन कुमार, चंडीगढ़:

हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को लेकर सभी विधायक अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे है। इसी कड़ी में पंचकूला से विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी अपने कार्यकाल के दौरान पंचकूला में करवाए गए कार्यों को लेकर बुकलेट जारी किया है। इस बुकलेट में कुल 100 तरह के कार्यों का खर्च सहित विवरण दिया गया है जो पंचकूला विधानसभा में हुए है। 

इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा की 10 साल पहले उपेक्षित पंचकूला था आज वह पंचकूला विकसित पंचकूला के नाम से जाना जाता है। 10 साल पहले चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे। कुमारी शैलजा जी यहां से सांसद रही और उससे पहले चंद्र मोहन लगभग 18 साल तक विधायक रहे। इनके कार्यकाल की तुलना करेंगे तो जो 10 साल के अंदर काम हुए हैं शायद पिछला 40 से 45 साल का जो कार्यकाल रहा है उससे भी ज्यादा हैं। 

10 साल पहले पंचकूला के अंदर केवल सात या 8 घंटे लाइट आती थी आज यहां 24 घंटे लाइट है। उन्होंने कहा की मैंने एक बुकलेट बनाई है। 100 काम पंचकूला शहर के और 21 बड़े काम एक-एक गांव के अंदर करवाए है। 121 कार्यों की एक बुकलेट तैयार की है। 10 साल के अंदर सबसे बड़ी सौगात इस इलाके को पंचकूला से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे के रूप में दी गई है। चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कल के अंदर 2005 में भी इस सड़क को बनाने का प्रस्ताव हुआ 2009 के अंदर भी प्रस्ताव हुआ, लेकिन एक भी रोड़ी या तारकोल सड़क के ऊपर नहीं पड़ा। 

2015 के अंदर हमारी जब सरकार आई हमने इस काम की शुरुआत की। हमने यह सड़क बनवाने का काम शुरू किया और लगभग 1150 करोड रुपए की लागत से  सड़क बनाकर तैयार की है। वहीँ  38 करोड़ की लागत से गांवों में 9 पुल बनाए गए। 11गांवों में 43 करोड़ की लागत से सिवरेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट लगाए। बरवाला में 21 करोड़ के विकाश कार्य खटोली गांव में 29 करोड़ के विकास कार्य हुए है। वहीँ टिकट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा की इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करता है। पंचकूला की जनता ने उनपर विश्वास किया उनके विश्वाश पर खरा उतरने की कोशिश की है निश्चित तौर पर फायदा इसका मिलेगा। 

विधानसभा चुनाव की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा की किसी भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान आवश्यक है। इस प्रकार का प्रयास रहना चाहिए और इलेक्शन कमीशन भी बार-बार टीवी में विज्ञापन देते हैं। मतदान के अंदर कोई रुकावट आती है या छुट्टियां है तो मतदाता घूमने के लिए रिश्तेदारों के लिए चले जाते हैं। अगर हम ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर चुनाव की तिथि को बदला जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow