गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम से मिलने पहुंचा आंतकवादी !
पेरिस ओलंपिक में मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के गोल्डन चैपियंन नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम इस वक्त पूरे पाकिस्तान छाए हुए हैं. नेता-अभिनेता और बड़े बड़े लोग अरशद से मिल रहे हैं उन्हें तोहफे दे रहे हैं. लेकिन इस बीच अशरद नदीम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे वह विवादों में घिर गए हैं. इसकी वजह है एक आतंकवादी से अरशद की मुलाकात.
पेरिस ओलंपिक में मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के गोल्डन चैपियंन नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम इस वक्त पूरे पाकिस्तान छाए हुए हैं. नेता-अभिनेता और बड़े बड़े लोग अरशद से मिल रहे हैं उन्हें तोहफे दे रहे हैं. लेकिन इस बीच अशरद नदीम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे वह विवादों में घिर गए हैं. इसकी वजह है एक आतंकवादी से अरशद की मुलाकात. अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकवादी के साथ जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं.
आंतकी हारिस डार ने की अशरद नदीम से मुलाकात
सोशल मीडिया पर पेरिस गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नदीम आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हारिस डार के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि आतंकी हारिस डार के साथ बैठे नदीम बड़े से आराम से हारिस डार के साथ बात करते और हर बात पर हामी भरते नजर आ रहे हैं.
कौन है हारिस डार ?
हारिस डार मिली मुस्लिम लीग पार्टी के जॉइंट सेकेटरी है. इस पार्टी को आतंकी हाफिज साइद ने 2017 में गठित किया थ. साल 2018 में उन्होंने चुनाव भी लड़ा. साल 2018 में अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने एमएमएल के सात आतंकियों को ग्लोबल आतंकी घोषित किया था. इसमें डार का नाम भी शामिल था. इन लोगों पर आरोप लगे थे कि इस पार्टी के नाम पर साईद के लश्कर-ए-तैयबा गुट का काम करती है.
What's Your Reaction?