अमेरिका-चीन की कंपनियों को पछाड़कर 'अमूल' बना दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड, मिली AAA+ रेटिंग 

अमूल का दबदबा पूरे भारत में पहले से ही है और अब दुनिया ने भी अमूल की बादशाहत स्वीकार कर ली है। दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल का दबदबा पूरी दुनिया में छा गया है। ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट में अमूल को AAA+ रेटिंग मिली है। इसके अलावा कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी अब बढ़कर 3.3 अरब डॉलर हो चुकी है।

Aug 22, 2024 - 13:20
 51
अमेरिका-चीन की कंपनियों को पछाड़कर 'अमूल' बना दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड, मिली AAA+ रेटिंग 
अमेरिका-चीन की कंपनियों को पछाड़कर 'अमूल' बना दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड, मिली AAA+ रेटिंग 

अमेरिका, चीन, फ्रांस और दुनियाभर की तमाम बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ कर Amul विश्व का No. 1 फूड ब्रांड बन गया है। ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 में अमूल को दुनिया का सबसे मजबूत फूड और डेयरी ब्रांड घोषित किया गया है। 2023 की रिपोर्ट में जहां अमूल 22वें स्थान पर था अब नंबर 1 बन गया है। 

अमूल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमें दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग मिली है। ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमूल को ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स में 100 में से 91 बायस्कोर के साथ AAA+ रेटिंग दी गई है। आपको बता दें, अमूल के साथ साथ ब्रिटेनिया, मदर डेरी और नंदिनी जैसे भारतीय ब्रांडस भी इस ग्लोबल फूड रैंकिंग लिस्ट की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हैं। 

इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर चीन की मेंगनिउ डेयरी और यिली ब्रांड का नाम है। भारतीय ब्रांड अमूल के साथ टॉप 10 में वियतनाम, सऊदी अरब, फिनलैंड और डेनमार्क की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow