नेपाल की संसद में घुसे युवा प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और ज्र् जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बैन लगा दिया था।
नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर आज जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में Gen-Z युवक और युवतियां सड़कों पर उतर आए हैं और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इस बीच हालात गंभीर होता देख काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
काठमांडू के अलग-अलग हिस्सों में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुस आए।
पुलिस ने हालात को काबू में लेने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें भी छोड़ीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और ज्र् जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बैन लगा दिया था।
What's Your Reaction?