CM योगी ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रस्तुतियों ने ना सिर्फ समारोह को भव्य बनाया, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रबल किया। कार्यक्रम में लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली।
राज्य सरकार की ओर से आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के साथ-साथ अधिकारीगण और गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे, कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
What's Your Reaction?