‘द 50’ शो से बाहर हुए यूट्यूबर रजत दलाल, बुरी तरह चोट लगने पर हुए थे घायल
'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी को होगा। हालांकि, शो के बारे में कई अपडेट पहले ही सामने आने लगे हैं। एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि शो के एक कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी को होगा। हालांकि, शो के बारे में कई अपडेट पहले ही सामने आने लगे हैं। पहले खबरें आई थीं कि लवकेश कटारिया एलिमिनेट हो गए हैं, और अब खबर आई है कि एक और पॉपुलर यूट्यूबर भी शो से एलिमिनेट हो गया है।
जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर आने वाला रियलिटी शो ‘द 50’ एक फरवरी से ऑनएयर होने जा रहा है, लेकिन इसकी शूटिंग 26 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है। इस शो में कुल 50 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें गेम मास्टर लायन द्वारा दिए गए कठिन और अनोखे टास्क पूरे करने होंगे।
इसी बीच शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के एक कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सेट पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
घायल कंटेस्टेंट हैं रजत दलाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल कंटेस्टेंट रजत दलाल हैं। जानकारी के मुताबिक, एक हाई-इंटेंसिटी स्ट्रेंथ टास्क के दौरान उन्हें चोट लगी। यह टास्क खास तौर पर कंटेस्टेंट्स की फिजिकल स्ट्रेंथ परखने के लिए डिजाइन किया गया था।
टास्क करते समय रजत अचानक दर्द से कराह उठे और उन्होंने अपना हाथ पकड़ लिया। हालात को देखते हुए मेडिकल टीम तुरंत हरकत में आई और उन्हें इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया। इस घटना के चलते शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा।
गंभीर चोट के चलते नहीं बन पाएंगे शो का हिस्सा
जांच के बाद पता चला कि रजत दलाल को ट्राइसेप्स में गंभीर चोट आई है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अब सर्जरी और लंबी रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी। मेडिकल एक्सपर्ट्स ने साफ तौर पर सलाह दी है कि अगर रजत आगे शो में हिस्सा लेते हैं और टास्क करते हैं, तो यह उनके प्रोफेशनल करियर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब वे शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
यह खबर रजत दलाल के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि दर्शक उन्हें ‘द 50’ में गेम खेलते और टास्क करते देखने के लिए काफी उत्साहित थे। इससे पहले रजत को बिग बॉस में भी देखा जा चुका है, जहां उन्हें दर्शकों का अच्छा खासा प्यार मिला था। हालांकि, अब तक न तो शो के मेकर्स और न ही रजत दलाल की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें : 10 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस...
What's Your Reaction?