Chandigarh : 10 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
चंडीगढ़ के स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और बच्चों को घर भेजने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 1 फरवरी के पंजाब दौरे से ठीक पहले बुधवार को चंडीगढ़ के 18 प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी सामने आते ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया।
सुबह के समय जैसे ही स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, ऑपरेशन सेल और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल परिसरों की गहन तलाशी शुरू की गई। कई स्कूलों में देर तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा।
अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। हालांकि, एहतियात के तौर पर सभी जगहों पर सख्ती बरती जा रही है।
शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने अभिभावकों और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी तरह की धमकी या संदिग्ध ई-मेल प्राप्त हो, तो बिना देरी पुलिस को सूचित करें ताकि तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा सके। साथ ही, स्कूलों से कहा गया है कि बिना पुख्ता पुष्टि के छुट्टियां घोषित न करें, क्योंकि इससे अनावश्यक भय और भ्रम की स्थिति बनती है।
धमकी भरे मेल में क्या लिखा था ?
धमकी भरे ई-मेल में “बम ब्लास्ट @ 1:11 बजे” का उल्लेख करते हुए भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, डेरा बल्लां दौरे पर आने वाले प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की बात भी कही गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 1 फरवरी को डेरा बल्लां में नतमस्तक होने वाले हैं।
इन 18 स्कूलों को मिली धमकी
धमकी प्राप्त करने वाले स्कूलों में शामिल हैं-
गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 16, 19, 22 और 47,
रयान इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर 49),
सेंट स्टीफन स्कूल (सेक्टर 45),
केबी डीएवी स्कूल (सेक्टर 7),
टेंडर हार्ट स्कूल (सेक्टर 33),
एसडी स्कूल (सेक्टर 32),
सेंट जेवियर स्कूल (सेक्टर 44),
विवेक हाई स्कूल (सेक्टर 38),
अजीत करम सिंह स्कूल (सेक्टर 41),
आशियाना स्कूल (सेक्टर 46),
भवन विद्यालय (सेक्टर 27),
सौपिन्स स्कूल (सेक्टर 32),
डीपीएस (सेक्टर 40),
सेंट जॉन स्कूल,
सेक्रेड हार्ट स्कूल (सेक्टर 26)
और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स स्कूल (सेक्टर 26)
बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया
धमकी की सूचना फैलते ही कई स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले गए। कुछ स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी। सूत्रों के मुताबिक, सभी स्कूलों को एक ही ई-मेल आईडी से धमकी भेजी गई थी।
यह भी पढ़ें : बारामती में प्लेन क्रैश, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार...
What's Your Reaction?