शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी के जनाजे में क्यों नहीं पहुंचे, लॉरेंस बिश्नोई के काम की वजह से रखा है खुद को दूर?

मन्नारा चोपड़ा जैसे कई सेलेब्रिटीज नजर आए, जबकि शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए। अब सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि बाबा सिद्दीकी के करीबी माने जाने वाले शाहरुख इतनी दुखद घड़ी में क्यों नहीं पहुंचे।

Oct 15, 2024 - 16:52
 90
शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी के जनाजे में क्यों नहीं पहुंचे, लॉरेंस बिश्नोई के काम की वजह से रखा है खुद को दूर?
Advertisement
Advertisement

हाल ही में 12 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया था। बाबा सिद्दीकी के करीबी सितारों की भीड़ उनके घर पर जुटने लगी थी। सलमान खान, सोहेल खान, पूजा भट्ट, यूलिया वंतूर, अर्पिता खान, मन्नारा चोपड़ा जैसे कई सेलेब्रिटीज नजर आए, जबकि शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए। अब सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि बाबा सिद्दीकी के करीबी माने जाने वाले शाहरुख इतनी दुखद घड़ी में क्यों नहीं पहुंचे।

बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए शाहरुख की कमी लोगों को खल रही है। जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे जुटे थे, वहीं सभी को शाहरुख की कमी खल रही थी, जिनका बाबा सिद्दीकी से गहरा नाता था। अब शाहरुख के एक करीबी दोस्त ने जूम से बातचीत में इस बारे में बात की है।

बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार से शाहरुख के दूर रहने पर चर्चा जारी है। फोटोग्राफर की प्रार्थना सभा से लेकर फराह खान की मां के अंतिम संस्कार तक हर जगह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से कभी पीछे न हटने वाले शाहरुख खान ने आज बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार से खुद को दूर रखने पर बहस छेड़ दी है। हालांकि, अभिनेता की टीम से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई। शाहरुख और बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्तों से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले पर चुप्पी बनाए रखना ही उचित समझा। बताया- किंग खान इस मामले से दूर रहना चाहते हैं। चूंकि यह घटना एक हत्या है, इसलिए कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने खुद को इस पूरे मामले से दूर रखा है और वह नहीं चाहते कि उनका नाम इन मुद्दों में घसीटा जाए। एक सूत्र ने बताया, 'शाहरुख खान एक राजनेता की हत्या के मामले में शामिल नहीं होना चाहते हैं। यह मामला सलमान खान से भी जुड़ा है और किंग खान इस मामले से दूर रहना चाहते हैं। लॉरेंस बिश्नोई की कार्यप्रणाली को जानते हुए शाहरुख खान अब खुद को कोई नुकसान नहीं पहुंचने देना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपने करीबी दोस्त रहे बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल न होकर इस सब से दूर रहने का फैसला किया है।'

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली इस हत्या की जिम्मेदारी

मुंबई के बांद्रा वेस्ट विधानसभा से तीन बार विधायक रहे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन पर उस समय गोलियों की बौछार कर दी गई, जब वे बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस जा रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

पोस्ट में लिखा था- सलमान खान...हम कभी नहीं चाहते थे ये झगड़ा

शुब्बू लोनकर महाराष्ट्र नाम के फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था, 'सलमान खान...हम कभी नहीं चाहते थे ये झगड़ा, लेकिन तुमने हमारे भाई को नुकसान पहुंचाया। आज बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में सम्मान हो या उस दौरान दाऊद के साथ की गई कार्रवाई, मकसद सिर्फ इतना था कि अनुज थापन और दाऊद की मौत के बाद वे बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े रह सकें। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद के गैंग की मदद करेगा, उसे अपना हिसाब-किताब साफ रखना होगा। अगर हमारे भाई को कोई नुकसान पहुंचा तो हम जवाब जरूर देंगे, हालांकि हमने पहले हमला नहीं किया। जय श्री राम, जय भारत। शहीदों को नमन।

बाबा सिद्दीकी ही थे जिन्होंने सलमान और शाहरुख के बीच झगड़ा खत्म करवाया था

आपको बता दें कि साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़ा हो गया था। इस घटना के बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों एक साथ किसी इवेंट या पार्टी में भी नहीं जाते थे। शाहरुख उस पार्टी में नहीं जाते थे जिसमें सलमान मौजूद होते थे और भाईजान उस पार्टी से दूरी बनाए रखते थे जिसमें किंग खान मौजूद होते थे। इसके बाद बाबा सिद्दीकी ही थे जिन्होंने दोनों के झगड़े को खत्म करवाया था। साल 2013 में बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी रखी थी। उन्होंने इसमें शाहरुख और सलमान को आमंत्रित किया था और इस दौरान दोनों सितारे एक-दूसरे से गले मिले थे। दोनों ने अपने सारे मतभेद सुलझा लिए और कई फिल्मों और मौकों पर साथ नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow