Shakira संग LIVE शो में गंदी हरकत! डांस करते वक्त शख्स ने बनाई गलत एंगल से वीडियो,परफॉरमेंस छोड़कर चली गई सिंगर

मशहूर कोलंबियन सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान अजीब और शर्मनाक हरकत की गई। बता दें वो LIV मियामी शो के दौरान परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो नाराज हो गईं और स्टेज से उतर गईं।

Sep 17, 2024 - 19:27
 95
Shakira संग LIVE शो में गंदी हरकत!  डांस करते वक्त शख्स ने बनाई गलत एंगल से वीडियो,परफॉरमेंस छोड़कर चली गई सिंगर
Advertisement
Advertisement

मशहूर कोलंबियन सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान अजीब और शर्मनाक हरकत की गई। बता दें वो LIV मियामी शो के दौरान परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो नाराज हो गईं और स्टेज से उतर गईं। बताए शकीरा स्टेज पर डांस कर रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि एक शख्स उनका गलत तरीके से वीडियो बना रहा है तो पहले शकीरा ने उसे मना किया जब वो नहीं माना तो शकीरा ने गुस्से में स्टेज छोड़ दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शकीरा के फैंस भी इसे देखकर आगबबूला हो रहे हैं। वो कह रहे हैं कि जिसने भी आर्टिस्ट के साथ इस तरह की शर्मनाक और गंदी हरकत की है, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow