धर्म बदला, किस्मत नहीं! कपिल शर्मा की तीन-तीन बीवियों संग लौटी धमाकेदार हंसी...
कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म "किस किसको प्यार करूं 2" का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह शादी और प्यार की मुश्किलों के बारे में एक कॉमेडी है। कपिल फिल्म में तीन एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे, और उनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer : कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आज़माने की तैयारी में हैं। उनके फैंस की पसंदीदा फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है। ट्रेलर में भरपूर कॉमेडी, प्यार की उलझनें और धर्म की तड़केदार उठापटक का मसाला दिख रहा है, जिसे देखकर फैंस पूरी तरह से एक्साइटिड हैं।
फैंस हुए ट्रेलर पर फिदा
फिल्म में कपिल शर्मा तीन-तीन एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अपने प्यार को पाने के चक्कर में कपिल का किरदार हिंदू से मुस्लिम और फिर मुस्लिम से क्रिश्चियन बनकर धर्म बदलता चला जाता है, लेकिन प्यार की मंज़िल फिर भी उससे दूर रहती है। हालांकि इस सफर में उसे प्यार भले न मिला हो, लेकिन तीन बीवियां जरूर मिल गई हैं, और बस यही कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाती है।
कपिल की कॉमिक टाइमिंग, हल्की-फुल्की कहानी और तीनों पत्नियों के बीच फंसे उनके मजेदार हालात-इन सभी ने ट्रेलर को काफी इंटरटेनिंग बना दिया है। दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म एक मजेदार, लाइट-हार्टेड कॉमेडी साबित हो सकती है। फिल्म में आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और हीरा वरिना भी अहम किरदार निभा रही हैं। निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी का है और फिल्म को अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
अब्बास-मस्तान ने क्यों नहीं की डायरेक्ट ?
मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च के दौरान टीम ने कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। जब पूछा गया कि अब्बास-मस्तान जैसे अनुभवी निर्देशक इस फिल्म को निर्देशित क्यों नहीं कर रहे, तो उन्होंने बताया कि कहानी पहले से अनुकल्प के पास थी और वही इसे बनाना चाहते थे। वे बोले-हमने इतनी फिल्में डायरेक्ट कर ली हैं, इस बार अनुकल्प की इच्छा थी कि वह इसे करे, इसलिए हम बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें : World Bank ने पंजाब को दी 286 मिलियन डॉलर की सहायता राशि...
बॉक्स ऑफिस को लेकर कपिल की क्या उम्मीदें?
कपिल शर्मा से जब मौजूदा बॉक्स ऑफिस माहौल पर उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने बड़े सहज अंदाज़ में कहा-किस किसको प्यार करूं के समय मुझे बॉक्स ऑफिस नंबर्स की कोई समझ नहीं थी। बचपन में जब हम फिल्में देखते थे, तब भी इन चीजों की जानकारी नहीं होती थी। हमारा तो बस एक नियम था-अच्छी फिल्म आनी चाहिए तो थिएटर जाना है। आजकल दर्शक काफी जागरूक हो गए हैं। लेकिन मेरा मानना है कि मेहनत दिल से करनी चाहिए। अगर फिल्म अच्छी होगी, तो लोग जरूर देखने आएंगे।
What's Your Reaction?