"सुबह-सुबह कौन-सा कुत्ता किस मूड में"... आवरा कुत्तों की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को देशभर में बढ़ते आवारा कुत्तों के हमलों से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई।

Jan 7, 2026 - 14:49
Jan 7, 2026 - 14:50
 13
"सुबह-सुबह कौन-सा कुत्ता किस मूड में"... आवरा कुत्तों की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को देशभर में बढ़ते आवारा कुत्तों के हमलों से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई। करीब ढाई घंटे चली सुनवाई के दौरान अदालत में कुत्तों के व्यवहार, उनके मूड, काउंसलिंग पर चर्चा हुई। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि यह मामला केवल कुत्तों के काटने तक सीमित नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और सार्वजनिक सुरक्षा से भी जुड़ा है।

 कुत्तों से खतरा - जस्टिस नाथ 

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस नाथ ने कहा कि बात सिर्फ काटने की नहीं है, कुत्तों से खतरा भी होता है। दुर्घटनाओं का खतरा है। सड़कों को सुरक्षित रखना जरूरी है, लेकिन आप कैसे पहचानेंगे कि सुबह-सुबह कौन सा कुत्ता किस मूड में है ?

Right To Privacy Needs To Be Viewed In Light Of Technological Advances: Senior  Advocate Kapil Sibal [Read Written Submission]

कपिल सिब्बल ने दी कुत्तों के पक्ष में दलील

मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने आवारा कुत्तों के पक्ष में पैरवी करते हुए कहा कि कुत्ते स्वभाव से आक्रामक नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब भी मैं मंदिरों या धार्मिक स्थलों पर गया हूं, मुझे किसी कुत्ते ने नहीं काटा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आप खुशकिस्मत हैं, लेकिन बाकी लोग नहीं। बच्चों को काटा जा रहा है, लोग मर रहे हैं। 

8 जनवरी को अगली सुनवाई 

मामले की सुनवाई को बुधवार दोपहर रोक दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर 8 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से फिर सुनवाई होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।