संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करेंगे : गंगवा
सरकार पहले दिन से ही लोगों की सुविधा के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिना पर्ची-बिना खर्ची के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में किए हर वायदे को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार पहले दिन से ही लोगों की सुविधा के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिना पर्ची-बिना खर्ची के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया। प्रदेश सरकार घोषणा नहीं, संकल्प के साथ काम करती है और जो वायदे प्रदेश की जनता से किए हैं, उनको पूरा किया जाएगा। वे सिरसा में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा और संस्कार बेहद जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सडक़ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। लोक निर्माण विभाग हर साल लगभग पांच हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का पुनर्निर्माण के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नई सडक़ों का निर्माण भी करवाने की योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल की पहुंच हो, प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नहरी पानी आधारित स्वच्छ पेयजल के लिए जहां पर भी आवश्यकता है वहां नए बूस्टिंग स्टेशन व वाटरवर्क्स बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। यदि कहीं पर भी कोई कोताही पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी व एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?