मूसलाधार बारिश के बाद गुरुग्राम में जलभराव, दरिया में तब्दील हुईं साइबर सिटी की सड़कें
इस बीच आज भी गुरुग्राम के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, बारिश की संभावना को देखते हुए गुरुग्राम के जिला उपयुक्त ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं
साइबर सिटी गुरुग्राम में झमाझम बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया, मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हुआ, जिसकी वजह से एक्सप्रेसवे पर भी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लग गई जलभरा की वजह से लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा।
इस बीच आज भी गुरुग्राम के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, बारिश की संभावना को देखते हुए गुरुग्राम के जिला उपयुक्त ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं और साथ ही उनकी ऑनलाइन क्लास के भी आदेश दिए हैं, इसके साथ ही कॉरपोरेट ऑफिस और निजी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए गुजारिश की है।
What's Your Reaction?