पंजाब में ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी, पुलिस ने नशा तस्करों के घरों पर चलाया तलाशी अभियान

पंजाब में युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा रही हैं, इसी बीच श्री मुक्तसर साहिब पुलिस की ओर से नशा तस्करों के घरों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि गांव सदर वाला में एक नशा तस्कर के घर से तलाशी के दौरान डेढ़ क्विंटल चुरा पोस्त बरामद किया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई हैं।
What's Your Reaction?






