पंजाब में हथियार तस्करों के खिलाफ BSF की कार्रवाई, BSF के जवानों ने चलाया तलाशी अभियान

अमृतसर के धनोई खुर्द और हवेलियन गाँवों के पास धान के खेतों से बीएसएफ ने मैगजीन के साथ दो पिस्तौल बरामद की, बीएसएफ जवानों ने बताया कि एक पिस्तौल पीले रंग के टेप में लिपटी हुई मिली है।
जिसमें तांबे के तार का लूप लगा हुआ था, जबकि दूसरी, जंग लगी हालत में मिली है, आगे उन्होंने बताया कि दोनों बरामदगी बीएसएफ खुफिया विंग से मिली जानकारी पर हुई है।
What's Your Reaction?






