भू-माफिया बन गया है वक्फ बोर्ड, PM मोदी ने मनमानी पर लगाई रोक- योगी आदित्यनाथ
साथ ही उन्होंने कहा कि इस बिल का केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं जो इस बोर्ड की आड़ में धर्म के नाम पर गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लेते थे।

लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पेश किया किया जिसको लेकर सदन में चर्चा जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बोर्ड भू-माफिया बन चुका है जो गरीबों की जमीन धर्म के नाम पर हड़प रहा था जिसका फायदा केवल कुछ चुनिंदा लोग उठा रहे थे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म के नाम पर गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता था जिसके खिलाफ पीड़ित अपनी शिकायत किसी कोर्ट में भी नहीं कर सकते थे, लेकिन वक्फ संशोधन बिल लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मनमानी पर पाबंदी लगा दी है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बिल के आने से देश के हर गरीब व्यक्ति का भला होगा। इस बिल के आने के बाद अब उनसे उनकी जमीन कोई नहीं छीन सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बिल का केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं जो इस बोर्ड की आड़ में धर्म के नाम पर गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लेते थे।
What's Your Reaction?






