UP की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान, EVM में कैद होगा 90 प्रत्याशियों का भाग्य
मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखने के लिए आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं वहीं 1994 मतदान स्थल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इन सभी 9 विधानसभा सीटों पर 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 34 लाख 35 हजार 974 मतदाता करेंगे जिसमें कि सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।
उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर आज वोटिंग जारी है। 9 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 3 हजार 718 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें 1237 संवेदनशील हैं।
मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखने के लिए आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं वहीं 1994 मतदान स्थल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
What's Your Reaction?