Uttarakhand : 6 जिलों में नहीं दिखा बंद का असर, कई इलाकों में सामान्य रहा जनजीवन 

कई सामाजिक संगठनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में 11 जनवरी को "उत्तराखंड बंद" का आह्वान किया है।

Jan 11, 2026 - 18:22
Jan 11, 2026 - 18:23
 14
Uttarakhand : 6 जिलों में नहीं दिखा बंद का असर, कई इलाकों में सामान्य रहा जनजीवन 
Uttarakhand bandh today

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर रविवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों द्वारा उत्तराखंड बंद का असर राज्यभर में अलग-अलग रूप में देखने को मिला। अधिकांश जिलों में बंद का खास प्रभाव नहीं पड़ा, जबकि केवल दो जिलों-चमोली और उत्तरकाशी-में इसका व्यापक समर्थन नजर आया।

चमोली और उत्तरकाशी में रहा बंद का पूरा असर

चमोली जिले के गोपेश्वर में व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं उत्तरकाशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर बाजार बंद कराया और विरोध मार्च निकालकर अपना रोष जताया।

तीन जिलों में मिला-जुला प्रभाव

देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी जिलों में बंद का असर आंशिक रूप से देखने को मिला। देहरादून के पलटन बाजार में प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की, जिससे व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिली। हरिद्वार में कुछ बाजार बंद रहे, जबकि कई इलाकों में जनजीवन सामान्य बना रहा।

पौड़ी जिले में कोटद्वार का बाजार खुला रहा, वहीं सतपुली और श्रीनगर में पूर्ण बंद का असर दिखा। इसके विपरीत नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में बंद का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। पिथौरागढ़ में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे, लोग बेफिक्र होकर खरीदारी करते नजर आए और यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह सुचारु रही।

यह भी पढ़ें : ठंड में भिखारी ने बांटे 500 लोगों को कंबल, बनी मिसाल...  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow