Punjab : ठंड में भिखारी ने बांटे 500 लोगों को कंबल, बनी मिसाल...
कड़ाके की ठंड के बीच, पंजाब के पठानकोट में एक भिखारी ने अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है। इस आदमी ने ज़रूरतमंदों को 500 कंबल बांटे।
उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड के बीच पंजाब के पठानकोट से इंसानियत की मिसाल कायम करने वाली खबर सामने आई है। यहां भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले राजू ने जरूरतमंद और बेघर लोगों के बीच 500 कंबल बांटकर समाज के लिए एक बड़ी दरियादिली का काम किया है।
राजू, जो खुद भीख मांगकर गुजर-बसर करते हैं, ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक छोटा सा सेंटर खोला। यहीं से उन्होंने गरीब और बेघर लोगों को कंबल वितरित किए। राजू का कहना है कि उन्होंने लंबे समय तक दस-दस रुपये बचाए और उसी जमा पूंजी से कंबल खरीदे।
कोविड काल में भी निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
यह पहली बार नहीं है जब राजू ने समाज सेवा की हो। कोविड महामारी के कठिन दौर में भी उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन बांटा, बच्चों को किताबें और नोटबुक उपलब्ध कराईं। सीमित साधनों के बावजूद उनकी मदद ने कई जिंदगियों को सहारा दिया।
‘मन की बात’ में हुई सराहना
राजू के जज्बे और निस्वार्थ सेवा की गूंज देश के सर्वोच्च स्तर तक पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राजू की खुले दिल से तारीफ की। प्रधानमंत्री ने उन्हें रहने के लिए जगह भी उपलब्ध कराई।
प्रधानमंत्री द्वारा दी गई जगह को राजू ने अपने निजी इस्तेमाल में न लेकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आश्रम में तब्दील करने का फैसला किया। उनका सपना है कि कोई भी बेसहारा व्यक्ति ठंड, भूख और बेघर होने की पीड़ा न सहे।
यह भी पढ़ें : 'ग्रीनलैंड पर हमले की तैयारी करो', ट्रंप ने सेना को दिया आदेश!
What's Your Reaction?