अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी पर केंद्रीय मंत्री का बयान, एक साल में तैयार होगी मंडी

उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 की शुरुआत में मंडी शुरू हो जाएगी। वक्फ बोर्ड की जमीनों के बारे में उन्होंने कहा कि पहले एकतरफा कानून के कारण दुरुपयोग होता था। 

Apr 6, 2025 - 05:04
 11
अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी पर केंद्रीय मंत्री का बयान, एक साल में तैयार होगी मंडी
Advertisement
Advertisement

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गन्नौर में एनएच-44 के पास 537 एकड़ में एशिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागवानी मंडी बनाई जा रही है। इसमें 14 राज्यों से माल आएगा, जिससे किसानों को बड़ा बाजार और युवाओं को रोजगार मिलेगा। केंद्रीय मंत्री शनिवार को पानीपत से दिल्ली जाते समय मुरथल के एक होटल में रुके थे।

गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने उनका स्वागत किया और अनाज मंडी की समस्या से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि अनाज मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 की शुरुआत में मंडी शुरू हो जाएगी। वक्फ बोर्ड की जमीनों के बारे में उन्होंने कहा कि पहले एकतरफा कानून के कारण दुरुपयोग होता था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow