पुणे : दौंड में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात
मिली जानकारी के अनुसार विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद यह झड़प हुई, इस दौरान दोनों गुटों की ओर से पथराव और आगजनी की जा रही है साथ ही उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की।
स्थिति को काबू करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।
What's Your Reaction?