केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की लोगों से खास अपील, बोले- देश में बने उत्पादों को दें प्राथमिकता
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से खादी उद्योग को नई पहचान मिलने और खादी उत्पादों की बिक्री में 450 प्रतिशत की वृद्धि होने पर खुशी जताई।
फरीदाबाद के सेक्टर-15 में अटल कमल भाजपा कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने त्यौहारों के मौसम में लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि वे दीपावली पर ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदें और देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता दें।
उन्होंने बताया कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से खादी उद्योग को नई पहचान मिलने और खादी उत्पादों की बिक्री में 450 प्रतिशत की वृद्धि होने पर खुशी जताई।
What's Your Reaction?