Haryana : रोहतक में न्यू ईयर पार्टी के बाद दर्दनाक हादसा, 3 नेपाली युवकों की दम घुटने से मौत
तीनों युवक नेपाल के रहने वाले थे और न्यू ईयर की रात शराब पार्टी के बाद कमरे में सो गए थे। गुरुवार दोपहर तक जब वे नहीं उठे तो अन्य लोगों को शक हुआ, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
हरियाणा के रोहतक जिले से नए साल के जश्न के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक फार्म हाउस में काम करने वाले तीन विदेशी नागरिकों की दम घुटने से मौत हो गई। तीनों युवक नेपाल के रहने वाले थे और न्यू ईयर की रात शराब पार्टी के बाद कमरे में सो गए थे। गुरुवार दोपहर तक जब वे नहीं उठे तो अन्य लोगों को शक हुआ, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
दोपहर तक नहीं खुले दरवाजे, अंदर का मंजर देख उड़े होश
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। तीनों युवक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। गुरुवार दोपहर बाद तक जब वे बाहर नहीं निकले तो फार्म हाउस में मौजूद अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया।
कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। तीनों युवक बेसुध हालत में फर्श पर पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
नेपाल के रहने वाले थे तीनों युवक
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कमल, राज और संतोष के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है और वे नेपाल के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शवों को पीजीआई रोहतक भिजवाया।
फार्म हाउस पर खाना बनाने का करते थे काम
जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक कच्चा चमारिया रोड, पटाखा फैक्ट्री के पास स्थित सेक्टर-34 निवासी नरेंद्र के **फौजी फार्म हाउस** पर खाना बनाने का काम करते थे। वे काफी समय से वहीं रह रहे थे और फार्म हाउस के एक कमरे में सोते थे।
देर रात तक चला नए साल का जश्न
फौजी फार्म हाउस पर बुधवार रात नए साल का जश्न देर रात तक चला। फार्म हाउस मालिक नरेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। पार्टी खत्म होने के बाद नरेंद्र और उसके दोस्त अपने-अपने घर चले गए। इसके बाद फार्म हाउस पर सिर्फ तीनों नेपाली युवक ही मौजूद थे।
एक युवक का था जन्मदिन, बाद में की अपनी पार्टी
बताया जा रहा है कि तीनों में से एक युवक का जन्मदिन भी था। इसी वजह से न्यू ईयर पार्टी के बाद तीनों ने अलग से अपनी छोटी पार्टी की। खाना खाने के बाद उन्होंने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली और उसी हालत में सो गए।
अंगीठी से दम घुटने की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बंद कमरे में अंगीठी जलने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गई, जिससे तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि यही हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।
FSL टीम मौके पर, पोस्टमॉर्टम से होगी पुष्टि
DSP गुलाब सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर डेड हाउस भिजवा दिया है। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को कराया जाएगा, जिसके बाद मौत की असली वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत पूरी तरह दम घुटने से हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी है। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
What's Your Reaction?