केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोलकाता में हुआ जोरदार स्वागत, नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
साथ ही बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर रात कोलकाता पहुंचे जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री का यह पश्चिम बंगाल का दौरा दो दिनों का होने वाला है जहां वह उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा क्रॉसिंग पर एक नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और एक कार्गो गेट का उद्घाटन करने वाले हैं साथ ही वह यहां भाजपा नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक भी करेंगे।
साथ ही बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय परिवहन केंद्रों के मुकाबले पेट्रापोल यात्री टर्मिनल वीआईपी लाउंज, ड्यूटी फ्री दुकान, बुनियादी चिकित्सा सुविधा जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। गौरतलब हो कि रोजाना 20,000 यात्रियों की क्षमता वाला यह नया टर्मिनल 59,800 वर्ग मीटर में बना है।
What's Your Reaction?