‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत पाकिस्तान से सटे राज्यों में होगी ड्रिल, लोगों को अलर्ट रहने की दी जाएगी ट्रेनिंग
पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में आज ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी.

पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में आज ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी. इससे पहले 29 मई को किया जाना था लेकिन प्रशासनिक कारणों से स्थगित करना पड़ा था. अब मॉक ड्रिल का आयोजन आज होगा. ये मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात सहित पाकिस्तान की सीमा से लगे सभी पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी.
इससे पहले 7 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास के दौरान देश के संवेदनशील क्षेत्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. हालांकि भारत के मॉक ड्रिल से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान को भारत के हमले का डर सताने लगा है क्योंकि इससे पहले जब सात मई को मॉक ड्रिल हुई थी उसके तुरंत बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.
What's Your Reaction?






