UP News : प्रयागराज माघ मेला में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक
प्रयागराज के माघ मेले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई।
प्रयागराज के माघ मेले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे देखते ही देखते करीब 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। शिविर में ठहरे कल्पवासी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
5 किलोमीटर दूर से दिखीं आग की लपटें
लोगों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे के आसपास आग लगने के बाद 5 किलोमीटर दूर तक धुआं और लपटें दिखाई देने लगीं। शिविर में मौजूद संतों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।
आग की लपटों पर फिलहाल काबू
जानकारी के अनुसार फिलहाल आग को नियंत्रण में ले लिया गया है, लेकिन कुछ स्थानों पर रुक-रुककर लपटें भड़कती रहीं। शुरुआती जांच के मुताबिक शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया है।
माघ मेले में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
मंगलवार को माघ मेले का 11वां दिन था और मकर संक्रांति से पहले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर दिन करीब लाखों लोग संगम में स्नान कर रहे हैं। ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर तपस्या में लीन हैं।
What's Your Reaction?