UP News : प्रयागराज माघ मेला में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

प्रयागराज के माघ मेले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई।

Jan 13, 2026 - 19:12
Jan 13, 2026 - 19:12
 21
UP News : प्रयागराज माघ मेला में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

प्रयागराज के माघ मेले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे देखते ही देखते करीब 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। शिविर में ठहरे कल्पवासी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

5 किलोमीटर दूर से दिखीं आग की लपटें

लोगों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे के आसपास आग लगने के बाद 5 किलोमीटर दूर तक धुआं और लपटें दिखाई देने लगीं। शिविर में मौजूद संतों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, नारायण शुक्ला धाम शिविर जलकर  राख | Prayagraj fire broke out at narayan shukla dham camp in sector 5 of magh  mela area

आग की लपटों पर फिलहाल काबू

जानकारी के अनुसार फिलहाल आग को नियंत्रण में ले लिया गया है, लेकिन कुछ स्थानों पर रुक-रुककर लपटें भड़कती रहीं। शुरुआती जांच के मुताबिक शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया है।

माघ मेले में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

मंगलवार को माघ मेले का 11वां दिन था और मकर संक्रांति से पहले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर दिन करीब लाखों लोग संगम में स्नान कर रहे हैं। ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर तपस्या में लीन हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।