UP News : मिर्जापुर में जिम ट्रेनर का एनकाउंटर, निजी वीडियो बनाकर हिंदू युवतियों को करता था ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जिम की आड़ में धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई दो युवतियों की शिकायत के बाद किया है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जिम की आड़ में धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई दो युवतियों की शिकायत के बाद किया है। बता दें कि मुख्य आरोपी फरीद अहमद है, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है।
हिंदू युवतियों को बनाया जाता था निशाना
पीड़िताओं का आरोप है कि इन जिमों के मालिक और ट्रेनर वर्कआउट के लिए आने वाली हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते थे। पहले दोस्ती की जाती थी, फिर AI तकनीक के जरिए अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कर ब्लैकमेल किया जाता था। आरोप है कि इसके जरिए धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया जाता था।
तीन भाई और जीजा चला रहे थे जिम नेटवर्क
ASP सिटी नितेश सिंह ने बताया कि पांच में से चार जिम तीन सगे भाइयों और उनके जीजा द्वारा संचालित किए जा रहे थे। 20 जनवरी को दो युवतियों ने अलग-अलग तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने फरीद समेत सात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
एनकाउंटर में घायल हुआ मुख्य आरोपी फरीद
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फरीद अहमद खड़ंजा फाल इलाके में छिपा हुआ है। छापेमारी के दौरान फरीद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किया है।
धर्मांतरण का दबाव और धमकियां
पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें बुर्के में फोटो खिंचवाने, पांच वक्त की नमाज पढ़ने और दरगाह ले जाया गया। कलमा पढ़वाकर धर्म परिवर्तन कराया गया। विरोध करने पर धमकी दी जाती थी।
जिमों की फंडिंग की भी जांच
ASP सिटी ने बताया कि इन जिमों पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। जबकि ट्रेनरों की सैलरी सीमित थी, फिर भी वे महंगे कपड़े, ब्रांडेड जूते और कीमती मोबाइल इस्तेमाल करते थे। इसलिए पुलिस अब फंडिंग और पैसों के लेनदेन की भी गहन जांच कर रही है।
What's Your Reaction?