लुधियाना में दो लाशें मिलने से मचा हड़कंप, एक घर के अंदर तो दूसरा पड़ा था बाहर
थाना टिब्बा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत की असल वजह की जांच में जुट गई है।
लुधियाना के टिब्बा रोड इलाके के आनंदपुरा मोहल्ले में दो शव मिलने से हड़कंप मचा गया। एक घर के अंदर बुजुर्ग शव का मिला है जबकि दूसरा बाहर पड़ा था, जो एक युवक का था। मृत युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो अक्सर उस बुजुर्ग के पास आता रहता था लेकिन बुजुर्ग की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के आदि थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
मृत युवक राहुल की मां चरणजीत कौर ने बताया कि वह ड्राइवरी करता था, वह कुछ समय से पीलिए की बिमारी से ग्रस्त और उसका इलाज चल रहा था।
फिलहाल थाना टिब्बा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत की असल वजह की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?