ट्रंप का टैरिफ अटैक, शेयर बाजार कॉलेप्स, एशियाई शेयर बाजारों में भी मचा हड़कंप
भारत के साथ ही एशियाई शेयर बाजारों में भी टैरिफ के चलते भूकंप देखने को मिला।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद से लगातार दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। एक्सपर्ट्स की तरफ से ब्लैक मंडे के अंदेशे के बीच सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स में करीब 3 हजार अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि निफ्टी भी करीब 1000 अंक टूटा।
BSE पर लिस्टेड कंपनियों को कई लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। सेंसेक्स में करीब 4 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी में करीब साढ़े प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
भारत के साथ ही एशियाई शेयर बाजारों में भी टैरिफ के चलते भूकंप देखने को मिला। चीन से लेकर जापान के बाजारों में 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
What's Your Reaction?






