Veer Baal Diwas : ‘आपकी पीढ़ी हमें ऊंचाइयों तक ले जाएगी…’, कार्यक्रम में PM Modi ने बच्चों को किया संबोधित

दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेनरेशन Z और जेनरेशन अल्फा के आत्मविश्वास पर भरोसा जताया।

Dec 26, 2025 - 17:01
Dec 26, 2025 - 17:02
 8
Veer Baal Diwas : ‘आपकी पीढ़ी हमें ऊंचाइयों तक ले जाएगी…’, कार्यक्रम में PM Modi ने बच्चों को किया संबोधित
PM Modi on 'Veer Baal Diwas'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए युवाओं पर अपना भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें Gen Z और Gen Alpha की क्षमता और आत्मविश्वास पर पूरा विश्वास है। पीएम मोदी ने कहा कि यही पीढ़ी भारत को विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने बच्चों से कहा, “मैं आपकी योग्यता और आत्मविश्वास को देखता और समझता हूं, इसलिए आप पर मुझे पूरा भरोसा है।”

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर साहिबजादों की वीरता और बलिदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादे भारत की अडिग हिम्मत और साहस के प्रतीक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन वीर बालकों ने क्रूर मुगल शासन के सामने चट्टान की तरह डटकर खड़े होकर धार्मिक कट्टरता और आतंक की नींव को चुनौती दी थी।

साहस के सामने मुगल सत्ता पड़ी फीकी

पीएम मोदी ने कहा कि वीर बाल दिवस भावनाओं और सम्मान से जुड़ा दिन है। उन्होंने उस दौर का जिक्र करते हुए कहा कि एक ओर दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी थे और दूसरी ओर औरंगजेब का अत्याचारी शासन। साहिबजादे उम्र में भले ही छोटे थे, लेकिन उनके साहस के सामने मुगल सत्ता भी असहाय नजर आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि औरंगजेब और उसके सेनापतियों ने यह नहीं समझा कि साहिबजादों को तपस्या, त्याग और बलिदान की विरासत अपने गुरु से मिली थी, इसलिए पूरा मुगल साम्राज्य भी उन चारों में से किसी एक को डिगा नहीं सका।

वीर बाल दिवस की परंपरा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने से उन्हें विशेष संतोष मिलता है। उन्होंने बताया कि साहिबजादों के साहस से प्रेरणा लेकर सरकार ने यह परंपरा शुरू की, जिसने बीते चार वर्षों में नई पीढ़ी तक उनके बलिदान की कहानी पहुंचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस आज न सिर्फ स्मरण का दिन है, बल्कि यह देश के प्रतिभाशाली और साहसी बच्चों को आगे बढ़ने का मंच भी देता है। हर साल देशभर से चयनित बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी देश के विभिन्न हिस्सों से चुने गए 20 बच्चों को इस सम्मान से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें : एयर प्यूरीफायर पर GST कटौती याचिका को लेकर HC में सुनवाई, केंद्र से मांग...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow