90 दिनों के लिए ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ रोका, भारत समेत 75 देशों को दी राहत

ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84 फीसदी टैरिफ के बाद की है। 

Apr 10, 2025 - 15:23
 15
90 दिनों के लिए ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ रोका, भारत समेत 75 देशों को दी राहत
Advertisement
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। उन्होंने अपने फैसला पलटने के पीछे देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया है। ट्रंप के इस फैसले के साथ ही 75 से ज्यादा देशों के लिए एक अस्थायी राहत भी घोषित की है। 

उन्होंने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं उनके लिए अगले 90 दिनों तक टैरिफ को केवल 10 प्रतिशत रखा जाएगा। इस फैसले के तहत मैक्सिको और कनाडा जैसे अमेरिका के करीबी व्यापारिक साझेदार भी शामिल है। ट्रंप ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब वैश्विक व्यापारिक रिश्ते बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। 

वहीं, उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, जबकि चीन की टैरिफ को 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है जो तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा करते हुए चीन पर “वैश्विक बाजारों के प्रति सम्मान की कमी” का आरोप लगाया और कहा कि अब अमेरिका और बाकी देशों को चीन लूट नहीं पाएगा। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84 फीसदी टैरिफ के बाद की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow