ट्रंप ने अब कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम... लगाया 35% टैक्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने के बाद शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने के बाद शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाया है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। इसके बाद अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई उत्पादों पर 35 प्रतिशत आयात शुल्क लगने लगेगा।
ट्रंप ने बताया कारण
ट्रंप ने अपने इस फैसले को कनाडा की जवाबी कार्रवाई और अनुचित व्यवहार का जवाब बताया है। अपने आधिकारिक पत्र में ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकाम रहा है।
उन्होंने इसे अमेरिकी समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दे। ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा, "जैसा की आप जानते हैं अमेरिका ने पहले भी टैरिफ लगाए थे ताकि देश में फैलते फेंटानिल संकट को नियंत्रित किया जा सके।"
What's Your Reaction?






