सावन का पहला दिन, दिल्ली-NCR में होगी मूसलाधार बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट
देश में आज से सावन का महीना शुरू हो गया है और कहते हैं सावन आए और बारिश न आए ऐसा हो नहीं सकता। मौसम विभाग ने दिल्ली में 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

देश में आज से सावन का महीना शुरू हो गया है और कहते हैं सावन आए और बारिश न आए ऐसा हो नहीं सकता। मौसम विभाग ने दिल्ली में 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम आदि सटे एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
What's Your Reaction?






