पानीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का कुख्यात इनामी बदमाश जुनैद, पुलिस पर की थी फायरिंग
उत्तर प्रदेश का कुख्यात इनामी बदमाश जुनैद आखिरकार पानीपत पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस की CIA-3 यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। जुनैद, यूपी के शामली से पानीपत आकर लगातार दहशत फैला रहा था।
हरियाणा, पानीपत: उत्तर प्रदेश का कुख्यात इनामी बदमाश जुनैद आखिरकार पानीपत पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस की CIA-3 यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। जुनैद, यूपी के शामली से पानीपत आकर लगातार दहशत फैला रहा था।
पानीपत पुलिस पर फायरिंग
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 16 जून को जमीन विवाद के दौरान उसने पानीपत पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद 22 जुलाई की रात गढ़ी बेसिक में भी उसने 5 राउंड फायर किए। गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर उसने चुनौती भरे लहजे में लिखा था“आज बच गया, लेकिन आगे नहीं बच पाएगा।
परिवारों के बीच रंजिश जारी
जुनैद पर 2021 से अब तक पानीपत में 7 केस दर्ज हैं। गढ़ी बेसिक निवासी नदीम के अनुसार, पांच साल पहले उसकी बहन नदीमा की शादी जुनैद से हुई थी, लेकिन प्रताड़ना के कारण तीन साल पहले बहन मायके आ गई। तब से दोनों परिवारों के बीच रंजिश जारी है।
कई शिकायतें मिलने के बाद भी आरोपी फरार था
नदीम ने बताया कि जुनैद पहले भी उस पर और उसके रिश्तेदारों पर कई बार फायरिंग कर चुका है। 8 जुलाई को उसने साले के जीजा साकिर पर हमला किया, जबकि 1 जुलाई को सहारनपुर निवासी मामा एहसान को गोली मारकर घायल कर दिया। शिकायतें देने के बावजूद वह अब तक फरार था, लेकिन पुलिस ने अब उसे दबोच लिया है।
What's Your Reaction?