ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बाद अब न्यू साउथ वेल्स में गोलीबारी की घटना समाने आई है। इस दर्दनाक हादसे में लगभग तीन लोगों की मौत हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बाद अब न्यू साउथ वेल्स में गोलीबारी की घटना समाने आई है। इस दर्दनाक हादसे में लगभग तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस हमलावरों के लिए तलाशी अभियान चला रही है।
लेक कार्जेलिगो कस्बे में वारदात
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाओं को लेक कार्जेलिगो कस्बे की एक संपत्ति पर भेजा गया। यह कस्बा सिडनी से करीब 611 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है और यहां लगभग 1500 की आबादी रहती है। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को हालात बेहद गंभीर मिले।
दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत
पुलिस ने बताया कि मौके से दो महिलाओं और एक पुरुष के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य पुरुष को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
लोगों से घरों में रहने की अपील
गोलीबारी के बाद लेक कार्जेलिगो क्षेत्र में पुलिस ने सक्रिय ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों को मोबाइल अलर्ट भेजकर घरों के अंदर रहने और प्रभावित इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान को लेकर जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
What's Your Reaction?